अंग्रेजी हुकूमत से देश की आजादी के लिए चले राष्ट्रवादी आंदोलनों में भगत सिंह का नाम सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में आता है। भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर, 1907 को अविभाजित भारत में लायलपुर जिले के बंगा में हुआ था।

जो अब पाकिस्तान में है। उनका पैतृक गांव खट्कड़ कलां है जो पंजाब(भारत) में है। भगत सिंह के विचार बेहद उल्लेखनीय हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद उनके क्रांतिकारी विचारों का पता चलता है। भगत सिंह के विचार युवाओं में देशप्रेम और क्रांति की प्रेरणा देते हैं। भगत सिंह की जयंती के अवसर पर आइए जानते हैं, उनके कुछ महान क्रांतिकारी विचारों के बारे में:
जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधों पर जी जाती है, दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं।
Life is only on its shoulders, only on the shoulders of others.
शहीद भगत सिंह के अनमोल विचार – Bhagat Singh Quotes Hindi
प्रेमी, पागल, और कवि एक ही चीज से बने होते हैं।
Lovers, nuts, and poets are made up of the same thing.
राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है। मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आजाद हैं।
Every single particle of ash is moving from my heat. I am a maniac who is free even in jail.
Bhagat Singh Quotes in English
देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं।
Patriots are often called crazy.
भगत सिंह के अनमोल वचन – Shaheed Bhagat Singh Quotes In Hindi
इंसानों को तो मारा जा सकता है, पर उनके विचारों को नहीं।
Humans can be killed, but not their thoughts.
निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम लक्षण हैं।
Ruthless criticism and independent thinking are two important features of revolutionary thinking.
शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार – Bhagat Singh Quotes
किसी भी कीमत पर शक्ति का प्रयोग ना करना काल्पनिक आदर्श है और देश में जो नवीन आन्दोलन शुरु हुआ है। जिसके शुरुआत की हम चेतावनी दे चुके है। वो गुरु गोबिन्द सिंह और शिवाजी, कमाल पाशा और राजा खान, वाशिंगटन और गैरीबालड़ी, लाफयेतटे और लेनिन के आदर्शों का अनुसरण है।
Not exercising power at any cost is an imaginary ideal and a new movement that has started in the country. We have already warned of the beginning. He follows the ideals of Guru Gobind Singh and Shivaji, Kamal Pasha and Raja Khan, Washington and Garibaldi, Lafayette and Lenin.
मैं एक मानव हूं और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है।
I am a human being and whatever affects humanity means me.
Bhagat Singh (भगत सिंह)
यदि बहरों को सुनना है तो आवाज को बहुत जोरदार होना होगा। जब हमने बम गिराया तो हमारा धेय्य किसी को मरना नही था। हमने अंग्रेजी हुकूमत पर बम गिराया था। अंग्रेजी को भारत छोड़ना चाहिए और उसे आजाद करना चाहिये।
If the deaf have to be heard, the voice has to be very loud. When we dropped the bomb, we did not have to die. We bombed the British rule. English should leave India and liberate it.
Best Shaheed Bhagat Singh Quotes in Hindi
शहीद भगत सिंह के सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार – Best Quotes By Bhagat Singh In Hindi
मेरा धर्म देश की सेवा करना है।
My religion is to serve the country.
वो हर व्यक्ति जो विकास के लिए खड़ा है, उसे हर एक रुढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी, उसके प्रति अविश्वास करना होगा और उसे चुनोती देनी होगी।
Every person who stands for development has to criticise every all the orthodox things, distrust him and give him a choice.
भगत सिंह के प्रेरणादायक विचार – Famous Bhagat Singh Quotes in Hindi
सूर्य विश्व में हर किसी देश पर उज्ज्वल हो कर गुजरता है परन्तु उस समय ऐसा कोई देश नहीं होगा जो भारत देश के सामान इतना स्वतंत्र, इतना खुशहाल, इतना प्यारा हो।
The sun passes bright lyre on every country in the world, but there will be no country at that time that the goods of the country are so free, so happy, so sweet.