एनआईए की तरफ से दाखिल होने वाली चार्ज शीट में हमले की पूरी साजिश का खुलासा भी होगा
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को केंद्रीय अर्धसैनिक बल (Pulwama Attack) के जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर सकती है। इसके लिए ANI की टीम कोर्ट पहुंच चुकी है। बता दें कि इस आतंकी हमले में 40 CRPF जवान शहीद हो गए थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस चार्जशीट में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Moahmmed) और उसके सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) और रुउफ असगर (Rauf Azghar) समेत 20 पाकिस्तानी आतंकियों का नाम बतौर आरोपी शामिल किया गया है। NIA ने अपनी जांच में पाया है कि हमले में इस्तेमाल किए गए 20 किलो आरडीएक्स को पाकिस्तान से लाया गया था।
NIA की चार्जशीट में कहा गया है कि एक अन्य आरोपी इकबाल रादर ने इस हमले के पहले Umer Farooq नाम के एक आतंकी को रात के अंधेरे में सीमा पार करा कर घाटी में लाया था। NIA को इस बात के वीडियो सबूत भी मिल हैं, जिनमें अमावस्या यानी अंधेरी रात में घुसपैठ करने की रणनीति का जिक्र किया गया है। जांच एजेंसी को यह वीडियो Umer Farooq के फोन में मिला है।
इस फोन के जरिए एजेंसी को पूरे प्लान के बारे में पता चला है कि जिसके जरिए आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल हुए। NIA ने पाकिस्तान के इशारे पर किए गए इस आतंकी हमले में शामिल होने के आरोप में करीब 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।14 फरवरी को CRPF की बस पर जैश के आतंकी आदिल अहमद डार ने हमला किया था। जांच के दौरान NIA ने हमले से जुड़े लोगों की गिरफ्तारियां की थीं।
2019 में हुआ था पुलवामा हमला, 40 जवान हुए थे शहीद
14 फरवरी 2019 को CRPF काफिले पर आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ही ली थी। चार्जशीट (Pulwama Terror Attack ChargeSheet) में जैश ए मोहम्मद का नाम शामिल होना तय है। इस चार्जशीट के बाद, आतंकवादियों का पनाहगार पाकिस्तान का आतंकी हमलों से डायरेक्ट कनेक्शन का एक बार फिर पर्दाफाश होगा।
NIA ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने के आरोपी बिलाल अहमद कुचे को गिरफ्तार किया है. बिलाल अहमद की गिरफ्तारी कश्मीर के पुलवामा से हुई है. गिरफ्तारी के बाद NIA ने बिलाल अहमद को जम्मू की स्पेशल NIA कोर्ट में पेश किया और अदालत ने 10 दिन की NIA रिमांड पर भेज दिया. पुलवामा हमले में NIA अब तक 7 आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बिलाल अहमद कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है और अपने घर में ही आरा मशीन चलाता है।
बिलाल अहमद ने हमले से पहले आतंकी अदील अहमद डार और बाकी आतंकियों को अपने घर पर छिपने में मदद की थी और बाद में ओवर ग्राउंड वर्कर (Over Ground Worker) जो कि आतंकियों को मदद पहुंचाने का काम करते हैं, से मिलवाया था. बिलाल अहमद के कहने पर बाकी OGW ने हमले से पहले आतंकियों को दूसरी जगह छिपाया, जहां हमले की योजना बनाई गई थी।