कोरोना काल में लॉकडाउन के चरण खत्म होने के बाद अब अनलॉक के चरणों का क्रम जारी है। इसी बीच 1 सितंबर से अनलॉक -4 देश में लागू होने जा रहा है। ऐसी स्थिति में व्यापारियों की नजरें जहां बाजारों के लिए नई छूट पर है, तो शिक्षकों और बच्चों की नजरें स्कूल-कॉलेज खोले जाने की सूचना पर।
देश में कोरोना महामारी ( Coronavirus In India ) के बीच के बीच एक सितंबर से अनलॉक 4 ( Unlock 4 ) की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में सबकी निगाहें स्कूल और कॉलेज पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ( Union Ministry Of Home Affairs ) के फैसले पर टिकी हैं। गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस ( Home Ministry Guidelines ) से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry Of Health ) ने मंगलवार ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार ने अभी स्कूल-कॉलेज खोले जाने को लेकर कोई दिशा निर्देश नहीं दिए हैं।
विदित हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए, देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति के साथ ही अनलॉक-4 में मिलने वाली छूट के बारे में कुछ जानकारी दी।
मंत्रालय की ओर से बताया गया, कि देश में अब तक 3 करोड़ 60 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में ठीक हुए मरीजों की संख्या एक्टिव केस से तीन गुना ज्यादा है। उन्होंने बताया कि देश में लैब की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इसमें प्राइवेट और सरकारी लैब दोनों है, जिसके कारण टेस्टिंग की संख्या बढ़ी है।
राजेश भूषण ने कहा कि देश में जो भी गतिविधियां खोली जा रही हैं उसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय एसओपी जारी करती है। जब भी स्कूल और कॉलेज को खोलने का निर्णय होगा तो वो एसओपी प्रभाव में आएगा और उसको लागू किया जाना होगा।