देश की जनता लगातार महंगाई की मार झेल रही है। लगातार छठे दिन पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। इस कड़ी में, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 11 पैसे बढ़कर 81.73 रुपये हो गई। 10 दिनों के भीतर, दिल्ली में पेट्रोल लगभग 1 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने मंगलवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल की कीमतें बढ़ाई हैं। लेकिन डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमशः 81.73 रुपये, 88.39 रुपये, 83.24 रुपये और 84.73 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। जबकि इन शहरों में डीजल की कीमतें क्रमशः 73.56 रुपये, 80.11 रुपये, 77.06 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर हैं।
नोएडा में पेट्रोल 82.09 रुपये, गुरुग्राम में 79.89 रुपये, लखनऊ में 81.99 रुपये, पटना में 84.30 रुपये और जयपुर में 88.93 रुपये प्रति लीटर है। जबकि नोएडा में डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर, गुरुग्राम में 74.03 रुपये, लखनऊ में 73.77 रुपये, पटना में 78.72 रुपये और जयपुर में डीजल 82.62 रुपये प्रति लीटर है।