वाराणसी में ब्यूटी पार्लर की आड़ में नाबालिक किशोरी का बलात्कार करने का मामला सामने आया है. 15 वर्ष की किशोरी को नशीली दवाएं देकर दर्जन भर लोगों ने रेप किया।
वाराणसी के रामनगर क्षेत्र के चुनार में एक नाबालिग किशोरी के साथ दर्जन भर लोगों द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया है. जिसमें ब्यूटी पार्लर की आड़ में किशोरी से देह व्यापार कराया जा रहा था. चुनार थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में 15 साल की नाबालिक किशोरी को एक महिला ने ब्यूटी पार्लर में काम दिलाने के बहाने बुलाया. वहीं उसे नशीली दवाएं देकर नगर के दर्जनभर लोगों के सामने परोसा।
नाबालिक युवती को बनारस में काम दिलाने के बहाने से चुनार गांव से बुलाया गया. वहीं ब्यूटी पार्लर संचालिका ने उसे रामनगर के एक मकान रखा जहां उससे पार्लर में काम कराया. ब्यूटी पार्लर वाली ने युवती को अनेकों तरह की नशीली दवाएं देनी शुरू कर दी. जिससे वह अधिकतर समय नशे में रहती थी और उसे अंदाजा नहीं था कि वह कहां फंस गई है. जानकारी के अनुसार लगभग 30 दिनों तक नगर के लोगों द्वारा युवती का बलात्कार किया गया।
युवती ने कुछ दिनों पहले हिम्मत दिखाकर कमरे से भाग निकली और रामनगर चौक पर उपनिरीश्रक अभिनव श्रीवास्तव से अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस चुनार में संपर्क करके किशोरी के परिजनों को सूचित किया।
चुनार पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले किशोरी के लापता होने की एफआईआर दर्ज कराई गई थी. चुनार पुलिस ने किशोरी का मेडिकल टेस्ट कराया. उसके बाद अपहरण की धारा के साथ बलात्कार, पॉक्सो और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।