सुशांत सिंह मौत मामलें में सीबीआई फूल एक्शन में

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) फुल एक्शन में है।


सुशांत के पारिवारिक वकील ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'हत्या को अंजाम देकर खुदकुशी

सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर दिन पर दिन कोई ना कोई नए नए राज खोल रहा है. अब इसी बीच एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा, ''ये एक बहुत एहम बात है कि सुशांत के गले में जो निशान आए हैं वह संदिग्ध है. मेरी एक डॉक्टर से बात हुई है उन्होंने कहा कि ये फोटो सच है तो इस केस को अंजाम देने के लिए साजिश रची गई थी.''

उन्होंने कहा, ''सुसाइड के बाद उन्होंने फोटो क्यों नहीं ली, जिस दौरान वह क्रेमेटोरियम में तस्वीर लेते नजर आए थे उन्होंने उनकी बॉडी उतारते वक्त किसी तरह की कोई तस्वीर क्यों नहीं ली? मुझे इस बात पर विश्वास है कि सीबीआई भी इस केस में सुराग की जांच करेगी और खुलासा करेगी, क्योंकि जिस तरह के एविडेंस वहां मिले हैं मेरे ख्याल से ये सुसाइड का मैटर कम और साजिशन हत्या का मामला ज्यादा लग रहा है.''

CBI सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर पूछताछ जारी

मुंबई में जांच का आज तीसरा दिन है। आज सुबह से सीबीआई सुशांत के कुक नीरज सिंह की सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पर लगातार तिसरे दिन पूछताछ कर रही है। आज ही इस मामले में पूछताछ के लिए सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती व सुशांत के रुम मेट सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ करने वाली है। साथ ही सीबीआई ने सुशांत की बहन मीतू सिंह को बयान दर्ज करवाने के लिए आज डीआरडीओ गेस्ट हाउस में बुलाया है। 

सूत्रों के अनुसार रविवार को सुबह डीआरडीओ गेस्ट हाउस में फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है। यह टीम शनिवार को बांद्रा निवास पर लिए गए फोटोग्राफ, वीडियों की सुक्ष्म जांच कर रही है। शनिवार को सीबीआई ने सुशांत के निवास पर 6 घंटे तक छानबीन किया था। इस दौरान सीबीआई ने यहां क्राईम सीन रिक्रिएट किया था। इसकी फोटोग्राफी व वीडियो शूटिंग सीबीआई की ओर से की गई थी। 

इस अवसर पर वारदात के दिन घर पर मौजूद रहे सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश सावंत और नीरज सिंह व चाभीवाला रफीक शेख को बुलाया गया था। शनिवार रात करीब 9 बजे सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट से निकली। इसके बाद सीबीआई  टीम सिद्धार्थ पिठानी, दिपेश सावंत और नीरज सिंह को साथ लेकर डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंची और देर रात तक सवाल जवाब का लंबा दौर चला।

जानकारी के अनुसार रविवार को सीबीआई की टीम ने सुबह 9 बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस पर सुशांत मामले की जांच शुरु कर दिया है। मुंबई सीबीआई की इस टीम में तीन अधिकारी शामिल हैं। गेस्ट हाउस पहुंचा सिद्धार्थ जहां उससे शनिवार को देर रात तक हुई पूछताछ के सिलसिले को आगे बढ़ाया जा रहा है। रविवार को सीबीआई इस मामले में रिया चक्रवर्ती, चाभीवाला रफीक शेख से भी गहन पूछताछ करने वाली है। 


Previous Post Next Post