विश्व में महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए रूस ने विश्व की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस कोरोना वायरस वैक्सीन को अपनी मंजूरी दे दी है। पुतिन ने यह भी कहा कि उनकी बेटियों को यह टीका लगाया जा चुका है। मॉस्को के गामलेया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने एडेनोवायरस को बेस बनाकर यह वैक्सीन तैयार की है।रूस के राष्ट्रपति ने कहा, ‘इस सुबह दुनिया में पहली बार, नए कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन रजिस्टर्ड हुई।’