Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस हर हिन्दुस्तानी के लिए एक ख़ास दिन होता है। इस दिन हम उन शहीदों को याद जरूर करते है जिनके बलिदान की वजह आज हम आजाद हैं, महफूज हैं और स्वतंत्र महसूस कर रहे हैं। हालांकि हमें उन शहीदों को याद करने के लिए किसी एक दिन की ज़रूरत नहीं है, पर स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं?
15 अगस्त 2020 को हम देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) मना रहे हैं। ये दिन भारतीयों के लिए सबसे बड़ा त्योहार है। इसी दिन साल 1947 को भारत ने अंग्रेजी हुकुमत से जंग जीतकर आजादी हासिल की थी। स्वतंत्रता दिवस को स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए कुर्बानी करने वाले सैनिकों के सम्मान के रूप में मनाया जाता है।
बॉलीवुड (Independence Film Bollywood) में कई ऐसे फिल्में भी बनी हैं जो हमारी आजादी के संघर्ष की गाथा को बखूबी बयान करती हैं और देशभक्ति का जज्बा जगाती हैं। इसके साथ ही इनके डायलॉग्स (Dialogues) इतने दमदार हैं कि उन्हें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। आज हम आपकों 10 ऐसे दमदार डायलॉग (Dialogues) बताने जा रहे हैं। जिसे सुनने के बाद देशभक्ति का जज्बा अपने आप जग जाता है।
ये रहे वो 10 डायलॉग्स (Dialogues)
1- 'हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा'- सनी देओल, गदर एक प्रेम कथा (Sunny Deol, Gadar Ek Prem Katha)
2- ‘तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे’- सनी देओल, मां तुझे सलाम (Sanee Deol, Maa Tujhe Salaam)
3- 'एक सच्चे देश भक्त को हम फौज से निकाल सकते हैं... लेकिन उसके दिल से देश भक्ति नहीं'- अक्षय कुमार, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (Akshay Kumaar, Ab Tumhaare Havaale Vatan Saathiyon)
4- मौत की मंडियों में जा जाकर अपने बेटों की बलियां दी हैं... देश ने जब भी एक सिर मांगा, हमने भर-भरके झोलियां दी हैं' अक्षय कुमार, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (Akshay Kumaar, Ab Tumhaare Havaale Vatan Saathiyon)
5- हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते...लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नही हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुप-चाप देखते रहें'- सुनील शेट्टी, बॉर्डर (Sunil Shetty, Border)
6- 'मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं ना दिखाई देते हैं. सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है इंडिया - शाहरुख खान, चक दे इंडिया (Shahrukh Khan, Chak De India)
7- 'वो कहते हैं यह तेरा देश नहीं, फिर क्यों, मेरे देश जैसा लगता है, वो कहता है मैं उस जैसा नहीं, फिर क्यों मुझ जैसा वो लगता है' - शाहरुख खान, वीर जारा (Shahrukh Khan, Veer Zara)
8- 'चाहे हमें एक वक्त की रोटी न मिले, बदन पर कपड़े ना हों, सिर पर छत ना हो, लेकिन जब देश की आन की बात आती है...तब हम जान की बाजी लगा देते हैं'- सनी देओल, इंडियन (Sunny Deol, Indian)
9- हर मजहब का एहतराम और बरदाश्त करने की चाहत ही आने वाले हिंदुस्तान को सुनहरा बना सकती है'- ऋतिक रोशन, जोधा अकबर (Hrithik Roshan, Jodha Akbar)
10- 'तुम लोग यहां परिवार के साथ चैन से जियो...इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते हैं' अक्षय कुमार, हॉलीडे (Akshay Kumar, Holiday)