राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस आतंकी यूसुफ (ISIS terrorist Yusuf) ने देश को दहलाने की बड़ी साजिश रची थी।
यूसुफ उर्फ मुस्तकीम के कमरे से बारूद से भरे एक बक्से को पुलिस ने बरामद किया है. यूसुफ की पत्नी आयशा ने बताया कि बारूद, छर्रे, बेल्ट जैकेट, बैटरी, और तार पुलिस बीती रात अपने साथ ले गई है. ये बारूद मुस्तकीम 2 साल से इकट्ठा कर रहा था।
आतंकी यूसुफ की आयशा ने कहा कि उसने कई दफा मना किया ये सब करने को, फिर भी मुस्तकीम नहीं माना. किसी को भी कुछ भी बताने से इनकार करता था. पत्नी ने कहा, 'हमने मुस्तकिम के कमरे को खंगाला तो कमरे में बारूद की गंध फैली हुई थी और वो बक्सा भी दिखा, जिसमें बारूद भर कर रखा गया था।
मुस्तकिम के कमरे और कमरे से हुई बरामदगी को देखकर और पत्नी आयशा के बयानात के आधार पर कहा जा सकता है कि ISIS के साथ मिलकर यूसुफ उर्फ मुस्तकिम ने देश प्रदेश को दहलाने की तैयारी कर रखी थी।