कोरोना वायरस का भारत में रिकॉर्ड अटैक, 1 महीनें में नए मामलें 20 लाख के करीब, Coronavirus In India

कोरोना वायरस का भारत में रिकॉर्ड अटैक, 1 महीनें में नए मामलें 20 लाख के करीब के करीब पहुँचा आंकड़ा, कोरोना वायरस को लेकर जो लोकडाउन किया गया ऐसा लग रहा है वह विफ़ल हो गया, या सरकारें देश की जनता को समझा नहीं पा रही कोरोना नामक विश्व महामारी से बचने के क्या उपाय है।

बता दें, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ( Coronavirus In India ) से हाहाकार मचा हुआ है। भारत में भी इस महामारी का तांडव जारी है। आलम ये है कि लॉकडाउन (India Lockdown) के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है।

वहीं, अगस्त महीने में कोरोना वायरस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अगस्त महीने में 20 लाख के करीब COVID-19 के मामले आए हैं। एक महीने में किसी भी देश में अब तक इतने केस नहीं आए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में भी काफी उछाल देखा गया है।

अगस्त महीने में रिकॉर्ड कोरोना के मामले

भारत में कोरोना संक्रमितों ( Corona Cases In India ) का आंकड़ा 36,25,878 पहुंच गया है। इनमें 7,85,996 केस एक्टिव हैं। वहीं, 28,39,882 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि, इस महामारी से अब तक 65,288 लोगों की मौत हो चुकी है।

बात अगर अगस्त महीने की जाए तो देश में कोरोना के 19,87,705 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 28, 859 लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार , अगस्त का यह आंकडा़ काफी चौंकाने वाला है। क्योंकि, जब से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई है तब से किसी देश में एक महीने में इतने केस नहीं आए हैं।

हालांकि, अगस्त महीने में भारत में कोरोना से मरने वालों के आंकड़े अमरीका (America) और ब्राजील (Brazil) से कम है। अमरीका में 30 अगस्त 31,000 लोगों की मौत हुई है। जबकि, ब्राजील में 29, 565 लोगों की मौत हुई है। COVID-19 के सक्रिय मामले में भारत अब दूसरे नंबर है। जबकि, अमरीका पहले नंबर है।


Previous Post Next Post