घातक: दिल्ली में कोरोना और डेंगू का डबल अटैक😳

कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच डेंगू जैसी मौसमी बीमारी ने देश की राजधानी में दस्तक दे दी है। एक्सपर्ट ने भी चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस और डेंगू का एक साथ संक्रमण (Double Attack Of Corona And Dengue) लोगों के लिए ज्यादा घातक सिद्ध होगा। दरअसल,कोरोना और डेंगू के इस दोहरे संक्रमण के इलाज का कोई अभी तक कोई 'स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल' नहीं है। यही वजह है कि डॉक्टरों को भी इसके इलाज में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Double Attack Of Corona And Dengue)
Double Attack Of Corona And Dengue

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार थमने का नान नहीं ले रहा है। इसी का नतीजा है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,60,623 हो गई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी में कोरोना वायरस के 834 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी फिलहाल बढ़कर 2000 के पार निकल गई है। इस बीच दिल्ली में डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

कोरोना और डेंगू का एक साथ दोहरा हमला बहुत ही खतरनाक

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का इस्तेमाल फिलहाल केवल कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए किया जा रहा है। हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर बीएल शेरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू के मामलों में अक्सर तेजी के साथ गिरने वाली प्लेटलेट्स को चढ़ाना पड़ता है। जिसके वजह से यह कोरोना के इलाज के बिल्कुल विपरीत है। ऐसी स्थिति में हेपैरिट का इंजेक्शन नहीं दिया जा सकता। शेरवाल ने बताया कि कोरोना और डेंगू का एक साथ दोहरा हमला बहुत ही खतरनाक है।

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया डेंगू और कोरोना पॉजिटिव मिले😳

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फिलहाल कोरोना वायरस के इलाज के लिए बुधवार को दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। यहां एक दिन बाद की गई जांच में भी सिसोदिया डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद गुरुवार को सिसोदिया को मैक्स हॉस्पिटल साकेत के आईसीयू में एडमिट किया गया। आपको बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री 14 सितंबर को कोराना की जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। इसके साथ ही सिसोदिया दिल्ली के पहले कोरोना पॉजिटिव हाई प्रोफाइल व्यक्ति हैं।




Previous Post Next Post