अमेजन सेल,
इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 80% तक की छूट
Amazon Great Indian Festival सेल 17 अक्टूबर को शुरू हो गई
अमेजन इंडिया पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत 17 अक्तूबर से हो गई है, हालांकि प्राइम मेंबर्स के लिए सेल की शुरुआत 16 अक्तूबर से ही हो जाएगी। अमेजन इंडिया की इस
Great Indian Festival सेल में
iPhone 11 को
50,000 रुपये से भी कम में खरीदने का मौका मिलेगा। कंपनी ने आईफोन 11 के ऑफर को लेकर एक बैनर भी जारी किया है। बैनर पर आईफोन 11 की कीमत 4x,999 लिखी हुई है।
अमेजन की इस ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में टॉप ब्रांड्स के 900 से भी अधिक नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे। इसमें सैमसंग, वनप्लस, एप्पल, बोट, जेबीएल, सोनी, सेनहेइजर, एलजी, आईएफबी, हाईसेंस, टाइटन, मैक्स फैशन, बीबा, स्पाईकर, पैनासोनिक, यूरेका फोर्ब्स, वॉशर, लक्मे, बिगमसल्स, कॉस्मिक बाइट, मैगी, टाइड, रियलमी, माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स, वेस्टलैंड, हारपर, शाओमी, ओप्पो जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट होंगे।
Amazon Great Indian Festival Sale इस महीने 17 अक्टूबर से शुरू हो गई है। अमेज़न ने ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी घोषणा कर दी है। हालांकि यह सेल कब तक चलेगी, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। अमेज़न ने यह भी बता दिया है कि प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल 24 घंटे पहले यानी 16 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। ई-कॉमर्स् की इस बड़ी सेल के लिए Amazon ने HDFC Bank के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत ग्राहकों को 10 प्रतिशत की तत्काल छूट मिलेगी। यह छूट ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर भी मिलेगी। इस सेल के दौरान प्लेटफॉर्म पर कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे और साथ ही पहली बार सेल के लिए भी उपलब्ध होंगे। स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंस, लैपटॉप, हेडफोन्स, स्पीकर्स, कैमरा, फैशन, फर्निचर समेत कई कैटेगरी पर छूट और कुछ अन्य डील्स की पेशकश होगी।