अपने राजनीतिक जीवन में एक क्रांतिकारी सोच के साथ आगाज करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अब एक संपूर्ण राजनेता बन गए हैं । इस सबके बीच केजरीवाल ने शनिवार को एक ऐतिहासिक ऐलान करते हुए कहा कि अब दिल्ली का अपना अलग शिक्षा बोर्ड होगा । अब तक दिल्ली में CBSE और ICSE बोर्ड के तहत पढ़ाई होती है , लेकिन अब दिल्ली का अपना बोर्ड होगा , जिसकी शुरुआत 2021-22 से ही होगी । इस दौरान उन्होंने साफ किया कि इस बोर्ड के तीन अहम लक्ष्य हैं , जिसमें दिल्ली के बच्चों को देशभक्त बनाना शामिल हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का अपना शिक्षा बोर्ड बनाने का ऐलान करने के साथ ही अपने इस फैसले के पीछे तीन बड़े लक्ष्य होने का उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि 'दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन' की स्थापना दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में हो रहे क्रांतिकारी परिवर्तन को नई ऊंचाइयों की तरफ़ लेकर जाएगा |