कोरोना की तीसरी लहर की सुगबुगाहट या अलर्ट रहने का संदेश

नई दिल्ली/ www.MobilePatrika.in

कोरोना वायरस ( Coronavirus In India ) की दूसरी लहर से भले ही देश उबर रहा हो, लेकिन इसके नतीजे अब भी डरा रहे हैं।

देश में 55 दिनों के बाद पहला मौका है, जब कोविड के नए मामलों की संख्या रिकवर होने वाले रोगियों की संख्या से ज्यादा आई है। तीसरी लहर की आहट के बीच इन आंकड़ों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।

दरअसल देश में तेजी से नए मामलों की संख्या में गिरावट आ रही थी और रिकवर करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा था, जो अच्छा संकेत था। लेकिन 55 दिन बाद जो नतीजे आए हैं वो चौंकाने वाले हैं। दरअसल करीब दो महीने बाद देश में रिकवर करने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली, जबकि नए मामलों में इजाफा हुआ है। पिछले एक दिन में ही 44,291 लोग रिकवर हुए हैं। जबकि 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के 45,892 नए केस मिले हैं।

एक्टिव केसों की संख्या में हुआ इजाफा

पिछले एक दिन में कोरोना के चलते 817 लोगों की मौत हुई है। वहीं बुधवार की तुलना में एक्टिव केसों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। तब 4.59 लाख एक्टिव केस देश भर में थे, जो अब बढ़कर 4.60 लाख के पार हो गए हैं।

देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4 लाख 60 हजार 704 है। अब तक कुल केसों के मुकाबले सक्रिय मामलों की संख्या 1.50 फीसदी है।

देश में 3.07 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 2.98 करोड़ लोगों ने संक्रमण को मात दी है। हालांकि अब भी कोरोना का रिकवरी रेट देश में 97.18 पर्सेंट बना हुआ है। जो थोड़ी राहत जरूर दे रहा है।

Previous Post Next Post