महिलाओं को साढ़े 8 हजार महीना यानी 1 लाख रुपया सालाना आर्थिक मदद देगी कांग्रेस
गरीब, दलित और पिछड़े परिवारों को 100 गज के मुफ्त प्लॉट देने की योजना फिर शुरू करेगी कांग्रेस
पेपर लीक व भर्ती माफिया का खात्मा कर योग्यतानुसार 32 लाख नौकरियां देगी कांग्रेस
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस सरकार बनने पर गरीबों को मिलने वाले राशन के कोटे को बढ़ा कर 10 किलो किया जाएगा। हुड्डा ने बताया कि देश में कोई भूखा ना रहे, इसलिए कांग्रेस सरकार के दौरान राइट टू फूड का कानून लागू किया गया था। इसके के तहत गरीबों को 2-3-4 रुपये किलो के रेट पर सस्ता राशन, दाल, चीनी, तेल बांटा जाता था। बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद इस योजना में कटौती करके गरीबों को 5 किलो राशन तक सीमित कर दिया। लेकिन कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी तो इस कोटे मे बढ़ोत्तरी की जाएगी।
Tags:
हरियाणा