राव इंद्रजीत सिंह ने धर्मवीर के समर्थन में रैली की, कांग्रेस की उड़ी नींद

राव इंद्रजीत ने महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा चौधरी धर्मवीर के पक्ष में रैली कर कांग्रेस की जड़े हिला दी, बता दे कांग्रेस ने महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह को महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। लेकिन राव इंद्रजीत सिंह का एक तरफा दबदबा है।

इस इलाके में, जहाँ लोगों को भीड़ ईकठ्ठी करने के लिए जी जान लगाना पड़ता है, वहाँ राव इंद्रजीत सिंह का एक फोन पर सिम्पल मैसेज मात्र से सेकड़ो लोग ईकठ्ठे हो जाते है। राव इंद्रजीत ने चौधरी धर्मवीर को वोट देने का सीधा स्पष्ट संदेश  दिया कहा धर्मवीर को तीसरी बार सांसद बनाकर मेरे कन्धों को मजबूत करो। कनीना क्षेत्र के गांव सेहलंग में आयोजित चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के नेता एवं गुरूग्राम लोक सभा से प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने चौधरी धर्मबीर के नामांकन में न पहुंचने की अटकलों को खारिज करते हुए व्यक्त किए। पार्टी के कुछ बड़े नेताओं का जिम्मा है प्रदेश की दस की दस लोकसभा सीट जिताने का, वर्तमान में बड़े नेता भी हैं, उनको तीन दिन का समय दिया था, कि इंद्रजीत को खबर करो की चार तारीख को धर्मबीर पर्चा भर रहे हैं, लेकिन तीन दिनों तक इंद्रजीत के कानोंकान खबर नहीं होने दी। जिम्मेदार किसको ठहराऊंगा, आखिर धर्मबीर ने सुबह फोन करके ही पूछ लिया कि तुम आ रहे हो या नहीं, लेकिन पार्टी वालों की जिम्मेदारी थी कि लेकिन खबर नहीं दी तो क्या करें, जिसकी जिम्मेदारी थी उसकी इलेक्शन के बाद खबर ली जाएगी। 

जनसेवा ही है वादा, समस्त अहीरवाल का विकास ही इरादा है

भिवानी-महेंद्रगढ़ दौरे के तीसरे चरण में विधानसभा अटेली में विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी चौधरी धर्मवीर सिंह के लिए जनता से समर्थन माँगा।मोदी सरकार में भिवानी-महेंद्रगढ़ के विकास कार्य आगे भी अनवरत जारी रहेंगे।

Previous Post Next Post