युवाओं के ज़रिये ही आएगी सियासत में क्रांति: फ़ाज़िलपुरिया

 गुरुग्राम लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार राहुल यादव फ़ाज़िलपुरिया लगातार अपने इलाके में घूम घूम कर लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं का जायजा ले रहे हैं| इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को मोहम्मद हेडी गाँव, धर्मपूर गाँव, चंदू, मांकडोला और खेडकी मांजरा समेत करीब डेढ़ दर्जन से भी अधिक जगहों पर जनसंवाद किया| फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि सियासत को भी समय समय पर क्रांति की ज़रुरत होती है| और भारत ही नहीं पूरी दुनिया का इतिहास इस बात का गवाह है कि क्रांति युवाओं के ज़रिये ही आती है| क्योंकि युवाओं में रुढियों को तोड़ने की ताकत होती है| भारत के परिपेक्ष में बात करें तो भारत दुनिया का सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है|हर क्षेत्र के हर स्तर पर युवाओं की सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है| केवल राजनीति ही एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ पर युवाओं की संख्या कम है| चूँकि राजनीति अब केवल स्वार्थ पूर्ति का जरिया बनकर रह गयी है, इसलिए इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता कि सियासत में युवाओं की संख्या बढ़नी चाहिए| अब भारत की राजनीति सेवाप्रधान नहीं कुर्सीप्रधान है| संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से अपनी कुर्सी नहीं छूट रही है| इसी कारण वो युवाओं के सियासत में दाखिल नहीं होने दे रहे| दरअसल वो हम युवाओं के लिए अपनी कुर्सी कभी नहीं छोड़ना चाहते।
     लेकिन बदलाव वर्तमान समय की माँग है| रुढियों को तोड़ने की ताकत युवाओं में ही होती है| फ़ाज़िलपुरिया ने अपील की कि इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को वोट देकर संसद में भेजें ताकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो सके| भारत के युवाओं में बदलाव की आग जल रही है| इसके अलावा फ़ाज़िलपुरिया ने पहली बार वोट दे रहे युवाओं को भी लोकतंत्र में उनकी जिम्मेदारियों का एहसास दिलाते हुए बदलाव के हक में वोट करने को कहा।
उन्होंने कहा कि युवा अगर चाह ले तो बदलाव होने से कोई रोक नहीं सकता| लोगों के बीच बोलते हुए फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि मैं यहाँ सिर्फ बड़ी बड़ी बातें करने नहीं आया हूँ| ज़मीनी स्तर के असल मुद्दों पर काम करूँगा| हार या जीत मेरे लिए मायने नहीं रखती| मेरे लिए केवल एक चीज़ मायने रखती है और वो है जनता का प्यार| फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है| मुझे गुडगाँव की जनता के हित के लिए काम करना है और वो मैं करता रहूँगा। 
     फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि  सरकारें योजनाएं लागू तो कर देती हैं पर वो योजनाएं दूरस्थ गाँव की गरीब जनता तक पहुँच पा रही हैं या नहीं, सरकारों का इस बात से कोई लेना देना नहीं है| ऐसा नहीं होना चाहिए| कल्याणकारी योजनाओं तक आम जनता की आसन पहुँच सुनिश्चित करना भी सरकार की ही ज़िम्मेदारी है, जिसे फिलहाल सरकार ठीक से निभा नहीं रही है| मुझे अगर जनता ने अपना आशीर्वाद दिया तो मैं ये सुनिश्चित करूँगा कि योजनाएं जो लागू हो रही हैं, वो आम लोगों तक पहुँचें भी, ताकी जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो| फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि गुडगाँव की जनता त्रस्त है और बदलाव लाने के लिए तैयार है| जनता को बस 25 मई यानी मतदान के दिन का इंतजार है।
Previous Post Next Post