रेज़िडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सैकड़ों प्रतिनिधियों से मिले: फ़ाज़िलपुरिया

आर डब्लू एस  की नहीं बिल्डरों की सुनती है सरकारें: फ़ाज़िलपुरिया
गुरुग्राम लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार राहुल यादव फ़ाज़िलपुरिया अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान रविवार को सेक्टर 12 के कंट्री इन में टाउनहॉल कार्यक्रम के तहत गुडगाँव शहर की अलग अलग सोसाइटी के RWA एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से रु ब रु हुए| इस दौरान अपनी सोसाइटी का प्रतिनिधित्व करते हुए लोगों ने राहुल फ़ाज़िलपुरिया के समक्ष अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा| इस दौरान लोगों से कई तरह के सुझाव भी निकलकर सामने आए| कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि मौजूदा सांसद स्वार्थी हो चुके हैं| गुडगाँव के शहरी क्षेत्र का मत प्रतिशत अपेक्षाकृत बहुत कम होता है इसलिए वो यहाँ दर्शन नहीं देते क्योंकि उन्हें लगता है कि यहाँ आने से उनको कोई फायदा नहीं होने वाला| उन्होंने कभी ये जानने की कोशिश नहीं की, कि गुडगाँव शहरी क्षेत्र का मत प्रतिशत इतना कम क्यूँ रहता है|
अपनी समस्याएँ बताते हुए टाउनहाल कार्यक्रम में मौजूद एक शख्स ने कहा कि ये धारणा पूरी तरह सही नहीं है कि शहरी इलाके के लोग मतदान के दिन को छुट्टी का दिन समझ के आराम करते हैं| असलियत ये है कि सरकारी मशीनरी की खामियों का नुकसान हमें भुगतना पड़ता है| समय पर वोटर कार्ड नहीं बनते हैं, वोटर कार्ड बना तो मत पर्ची नहीं आती है| इसके अलावा हमारे पोलिंग बूथ भी ऐसी जगह पड़ते हैं।
जहाँ गाड़ियाँ नहीं जा सकतीं| ऐसी जगह युवा तो पहुँच सकते हैं पर बुजुर्गों को वहां ले जाना बहुत कठिन होता है| गर्मियों में पोलिंग बूथ पर शेड की भी व्यवस्था नहीं होती है| मत प्रतिशत के कम होने का ये भी बड़े कारण है| राहुल फ़ाज़िलपुरिया ने लोगों को विश्वास दिलाया कि सरकारी मशीनरी की इन खामियों को दूर कर गुडगाँव निवासियों को सारी सुविधाएँ मुहैया कराई जाएंगी| फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि अगर आपके मौजूदा सांसद ने कभी इस तरह अपने इलाके के लोगों को इकठ्ठा कर कभी ऐसा कोई टाउनहॉल कार्यक्रम किया होता तो मुझे यहाँ आने की ज़रुरत नहीं पड़ती।
गुडगाँव वासियों की समस्याओं का समाधान बीस साल पहले ही हो जाता| RWA के लोगों ने कहा कि सरकार या प्रशासन के स्तर पर उनकी किसी समस्या की सुनवाई नहीं होती है| कहने को हम शहरी क्षेत्र के लोग हैं पर हमें बिजली, पानी की अनुपलब्धता और गंदगी की समस्याओं से रोज़ दो चार होना पड़ता है| यूँ तो गुडगाँव, टैक्सपेयर्स के मामले में देश का अग्रणी शहर है पर इतना टैक्स देने के बावजूद शहर को आधारभूत सुविधाओं के लिए भी सरकार और प्रशासन के सामने बार बार गुहार लगानी पड़ती है| इस पर फ़ाज़िलपुरिया बोले कि दरअसल इस सरकार को RWA की समस्याएँ इसलिए नहीं दिखती हैं क्योंकि ये सरकार केवल बिल्डर्स की सरकार है| ठीक उसी तरह जैसे ये सरकार आम जनता की नहीं उद्योगपतियों की सरकार है| 
आज गुडगाँव के पास न तो अच्छे सरकारी स्कूल हैं, न ही अच्छे सरकारी अस्पताल| इसका एक बड़ा कारण ये है कि अगर सरकारी अस्पताल अच्छे हो जाएँगे तो फिर प्राइवेट अस्पताल में कोई इलाज करवाएगा ही नहीं| फिर इस सरकार के उद्योगपति दोस्तों का क्या होगा? उनका धंधा कैसे चलेगा? इसलिए जानबूझकर सरकारें अच्छे स्कूल और अस्पताल नहीं बनवातीं| लेकिन मैं इन नेताओं से पूछता हूँ कि अच्छे इलाज के आभाव के जिन गरीबों ने दम तोड़ा है उनका कसूर क्या था? उनकी मौत का ज़िम्मेदार कौन है?
फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि आज से बीस साल पहले अगर मौजूदा सांसद ने इलाके के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था दुरुस्त कर दी होती तो आज गुडगाँव का युवा बेरोजगार न होता| राजा साहब मद में चूर हैं और कैमरे पर बोल रहे हैं कि गुड़गाँव और रेवाड़ी तो वोट दे ही देगा| सांसद जी ने गुडगाँव सीट को अपनी जागीर समझ लिया है| पर गुडगाँव की जनता किसी की जागीर नहीं है| इस बार बदलाव के हक में वोट कर के जनता राजा साहब का घमंड तोड़ देगी।
मौजूद किसी व्यक्ति ने कहा कि गाँव में हम देखते हैं कि किसी के घर में मौत हो जाने पर स्थानीय नेता और विधायक, सांसद तक वहां पहुँच कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं पर शहरों में हमारे पास तक कभी कोई नहीं आया| इस पर फ़ाज़िलपुरिया बोले कि दरअसल उन्होंने कभी गुड़गाँव को लोगों को अपना परिवार माना ही नहीं।
राजा साहब ने कभी क्षेत्रवासियों के दिल से जुड़ने की कोशिश की ही नहीं| फ़ाज़िलपुरिया बोले कि उन्हें पता चला है कि गुडगाँव शहर के लोगों को श्मशान घाट की अनुपलब्धता की भी समस्या है| मैं विश्वास दिलाता हूँ कि उनकी ये समस्या जल्द दूर होगी ताकी किसी दुःख की घड़ी में लोगों को और परेशानी न उठानी पड़े।
फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि मेरी जानकारी में गुड़गाँव शहर में यानी आप लोगो के बीच ही कई सारे NGO शहर में अव्यवस्थाओं में सुधार और उनके स्थाई समाधान की दिशा में प्रयासरत हैं| उन्हें भी सरकारी मदद दिलाकर आगे बढ़ने का प्रयास रहेगा| इस टाउनहॉल कार्यक्रम में सनसिटी, डीएलएफ, पाम गार्डन, लाइफ स्टाइल होम्स, विपुल लावन्या, वाटिका के ब्लॉक, मॉडल मेकिंग और हेरिटेज सिटी सहित सैकड़ों सोसाइटी के RWA प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया
Previous Post Next Post