पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मांगे गुरुग्राम लोकसभा प्रत्याशी राहुल यादव फाजिलपुरिया के पक्ष में वोट

'जय हरियाणा, जय मेवात' का नारा :पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला ने मांगे गुरुग्राम लोकसभा प्रत्याशी राहुल यादव फाजिलपुरिया के पक्ष में वोट
मेवात के युवाओं को बॉलीवुड में मौका देने के लिए फिल्म सिटी बनाने की भी की बात
बाई का डंडा से शुरू हुए रोड़ शो ने फिरोजपुर झिरका तक का सफर किया तय
युवाओं में दिखा खासा जोश,सीएम  आया, सीएम आया के लगाए नारे
 चुनाव प्रचार में आए बॉलीवुड स्टार गोल्डन ब्वॉय ने भी किया प्रचार
गुरुग्राम लोकसभा प्रत्याशी राहुल यादव फाजिलपुरिया के समर्थन में का रोड शो सुपर रहा। 
काफिला सोहना,बाई का डंडे से घासेडा,नूंह, मालब,भादस, बडकली,पिनंगवा, पुन्हाना, लुहिंगा, साकरस, फिरोजपुर झिरका (मुम्बई हाइवे)तक निकाला गया। जिसमें किसान व कमेरा वर्ग की आवाज जनलोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला शामिल हुए। यह मेवात रोड-शो काफी दमदार और असरदार रहा । पार्टी गानों के बीच समर्थकों का जोश व उत्साह काबिल-ए- तारीफ रहा।रोड-शो के दौरान उमडे जनसैलाब को संबोधित करते हुए मालब(नूंह)में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीते समय मेवात की मुश्किल घड़ी में कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने राजनीतिक रोटियां सेकनें का काम किया, वहीं हम मेवात के लोगों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े रहे और जय हरियाणा, जय मेवात का नारा दिया। मेवात के विकास में हमने बैटरी की सबसे बड़ी कंपनी एटीएल और करोड़ों रूपये लागत का इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर लगाने का काम भी किया।मेवात के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई। उन्होंने मेवात के युवा व स्थानीय लोगों के लिए फिल्म सिटी बनाने की भी बात भी कही। मेवात के भविष्य में विकास के लिए और 50 वर्ष की आगामी राजनीति को देखते हुए जेजेपी प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया के पक्ष में वोट करने की अपील की। 25 तारीख को चाबी वाला निशान दबाकर जेजेपी के पक्ष में वोट करने का आग्रह किया।युवाओं में  खासा जोश देखा गया,सीएम  आया, सीएम आया के नारे भी जमकर लगाए गये। 
उमडी जबरदस्त भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा चुनाव में जीत को पक्का करने के लिए जेजेपी के सभी नेता,पदाधिकारी व कार्यकर्तागण अपनी कमर कस लें।
मौजूदा सांसद पर सवालिया निशाना करते हुए गुरुग्राम लोकसभा प्रत्याशी राहुल यादव फाजिलपुरिया ने कहा कि उन्होंने सिर्फ अपना विकास किया।मेवात की जनता को उससे दूर रखा। न रेल मिली, न यूनिवर्सिटी, न ही चिकित्सा की कोई उचित व्यवस्था रही। एक बार मुझे मौका दें,मैं मेवात का विकास गुरुग्राम की तर्ज पर कराने का वादा करता हूं। मेवात के युवाओं को बॉलीवुड में भी मौका दिलाने की बात कह कर फिल्म सिटी का दरवाजा खोलने की बात भी कहीं। उन्होंने दावा किया कि जेजेपी की चाबी से ही सरकार का ताला खुलेगा। बॉलीवुड स्टार और बिग बॉस के कलाकार गोल्डन ब्वॉय ने भी प्रत्याशी राहुल फजलपुरिया के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की।
Previous Post Next Post