युवा नेता नलिन हुड्डा के समर्थन में दिग्विजय सिंह चौटाला ने मांगे वोट

फरीदाबाद की जमी से पुराना नाता, इस बार आपका प्यार चाबी के निशान को दें: दिग्विजय चौटाला 
25 मई को लोकसभा चुनाव होने है जिसको लेकर जननायक जनता पार्टी ताबड़तोड़ जनसंपर्क कार्यक्रम कर रही है जिसमे फरीदाबाद लोकसभा के गांव गांव जा कर जनसंपर्क साध रही है। इसी कड़ी आज फरीदाबाद के बुखारपुर ,अटाली सहित आधा दर्जन गांव में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस मौके पर जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विज चौटाला फरीदाबाद लोकसभा पहुंचे। इस मौके पर गांव की सरदारी ने उनका स्वागत किया । 
दिग्विजय चौटाला में फरीदाबाद लोकसभा प्रत्याशी नलिन हुड्डा के  लिए वोट अपील की और कहा कि फरीदाबाद की जमी से मेरा पुराना नाता है । इस जमीन पर मेरे दादा जी, पिताजी , और बड़े भाई दुष्यंत चौटाला आए है आज मैं भी आप सभी के सामने आया हूं और अपील करता हूं कि आप इस बादलब की चाबी का बटन दबा कर लोकसभा प्रत्याशी नलिन हुड्डा को विजय बनाए।
कब तक फरीदाबाद की जनता पुराना रिकॉर्ड बजाती रहेगी, ये समय बदलाव का है : नलिन हुड्डा 
वही इस मौके पर फरीदाबाद लोकसभा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने कहा कि 10 सालों से फरीदाबाद की जनता के लिए मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने कभी इसके विकास की आवाज नहीं उठाई ,बस अपनी झोली भरी है । कब तक फरीदाबाद की जनता बाबू और और नेता जी के नाम का पुराना रिकॉर्ड बजायेंगी।
ये समय बदलाव का है इस समय जनता भाजपा से तंग आ गई तो सोचती है कोंग्रेस को वोट दे पर जब कोंग्रेस पार्टी इनते समय से सत्ता में थी तो क्या कर दिया , आज कांग्रेस प्रत्याशी सामने आ रहे है क्योंकि उनको अपने बेटे के लिए राजनीतिक मैदान तैयार करना है , 10 सालों में उनको भी फरीदाबाद की जनता ने नहीं देखा था। 
नलिन हुड्डा ने आगे कहा की अब ये समय बदलना होगा आज भाजपा और कांग्रेस के बीच झूलते मतदाताओं के बीच एक अपना विकल्प जेजेपी हो सकती है ।इस लिए आप सभी चाबी के निशान को दबाकर इस पार्टी को मजबूत बनाए ताकि फरीदाबाद की दिशा और दशा दोनों सुधार सकें।
फरीदाबाद लोकसभा प्रत्याशी (जजपा) नलिन हुड्डा के लिए दिग्विजय सिंह चौटाला ने जनसंपर्क कर सम्मानित जनता से की मतदान की अपील फरीदाबाद की सभी समस्याओं का हल बनती नजर आ रही जननायक जनता पार्टी फरीदाबाद की जनता द्वारा जजपा प्रत्याशी को मिल रहा जनता का ऐतिहासिक समर्थन। जन संपर्क यात्रा का कारवां बुखारपुर,अटाली, हीरापुर एवम् प्याला आदि विभिन्न गांवों में पहुंचा। विधानसभा में जजपा को मिले ऐतिहासिक समर्थन एवम् जनाधार को मद्देनजर रखते हुए। फरीदाबाद लोकसभा में शत प्रतिशत चाभी जीत रही है। साथ ही उपस्थित रहे पार्टी के पदाधिकारी गण जिला अध्यक्ष कृष्णा जाखड़, प्रदेश सचिव सुरेंद्र सरोज, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज, प्रदेश सचिव प्रेम सिंह धनखड़, तेजपाल डागर, उमेश भाटी, सचिन कौशिक जी,सोनू रावत,गुलाब रावत,सुनील डिंडे,अजय भड़ाना, भरत यादव,दिनेश डागर, मनिक मोहन शर्मा,गजेंद्र भड़ाना,रवि शर्मा,साहब सिंह,अरुण शर्मा,बृजेश शर्मा,पंकज शर्मा,वरुण गुप्ता,अनिल खुरेला आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post