सामूहिक दुष्कर्म उत्तरप्रदेश में फिर बेटी हुई वहशी-दरिंदों का शिकार

उत्तरप्रदेश में एक बार फिर मासूम बेटी वहशी-दरिंदों का शिकार हुई। उसके साथ पढ़ने वाले नाबालिग छात्रों ने ही लड़की का अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। गैंगरेप की खबर ​फैलते ही लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। 

वहीं दूसरी ओर पुलिस पीड़िता की मां ने तीन नाबालिग छात्रों की पहचान कर ली। जिसके बाद पुलिस अब नाबालिगों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाशी में जुट गई। सहारनपुर सिटी एसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाशी के लिए कई टीमें बनाई गई है। जल्द ही अरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

इंस्पेक्टर सदर बाजार पंकज पंत ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता कक्षा 12 में पढ़ती है। छात्रा की मां के अनुसार रविवार को बेटी की क्लास में पढऩे वाले तीन छात्र अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे इंदिरा कॉलोनी की तरफ से गए थे। तीनों छात्रों ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने पीडि़ता को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्ष अलग-अलग वर्ग के होने के कारण पुलिस सतर्कता बरत रही है। वहीं देर रात बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा कर कार्ररवाई की मांग की।

Previous Post Next Post