Virtual Card: Online Fraud से बचाने में ब्रह्मास्त्र है, वर्चुल कार्ड क्या है, कैसे बनाए एवं फ़ायदे

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान फ्रॉड से बचने के लिए वर्चुअल कार्ड एक बेहतर विकल्प है। यह बैंकों द्वारा दी गई एक सुविधा है। इसमें सीमित समय के लिए आइडी जनरेट कर ऑनलाइन कार्ड बनाया जाता है।

Virtual Card: Online Fraud से बचाने में ब्रह्मास्त्र है, वर्चुल कार्ड क्या है, कैसे बनाए एवं इसके फ़ायदे

इसका इस्तेमाल सिर्फ ऑनलाइन खरीददारी में ही किया जा सकता है। इसमें एटीएम की तरह ही पिन नंबर जनरेट होता है और उसी की तरह सीवीवी नंबर मिलता है। बस, सीमित खरीददारी करने के बाद इसे कभी भी डी-एक्टिवेट किया जा सकता है। एलडीएम जोगिंदर सिंह का कहना है कि जिले में अभी इस कार्ड को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है। हालांकि कुछ जागरूक युवाओं द्वारा इस सेवा का इस्तेमाल किया जा रहा है।


सुरक्षित है वर्चुअल कार्ड

बैंक के जानकार बताते हैं कि वर्चुअल कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित है।

इसमें बिना किसी अकाउंट की डिटेल शेयर किए ऑनलाइन शॉपिंग आदि का पेमेंट कर सकते हैं। वर्चुअल कार्ड 24 से 48 घंटों के लिए ही एक्टिवेट रहता है। शॉपिंग करने के बाद इसे आसानी से कैंसिल भी किया जा सकता है।


क्या होता है वर्चुअल क्रेडिट कार्ड

यह एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड होता है। इसे बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा की मदद से बनाया जाता है। इसके लिए अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का ब्यौरा देना पड़ता है। हर एक वर्चुअल कार्ड का अपना नंबर, सीवीवी नंबर और वैधता होती है। इसे एटीएम कार्ड की तरह मशीन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। हर एक ऑनलाइन ट्रांजिक्शन के लिए अलग कार्ड तैयार करना पड़ता है। क्रेडिट लिमिट और वैधता अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग होती है।


वर्चुअल कार्ड के फायदे

- अपने ई-मेल अकाउंट से ही ऑनलाइन वर्चुअल कार्ड या ई-कार्ड बना सकते हैं।

- उपयोग के बाद यूजर इस कार्ड को कैंसिल कर सकते हैं।

- सौ रुपये से 50 हजार रुपये तक का वर्चुअल कार्ड बना सकते हैं।

- एक महीने में कई बार वर्चुअल कार्ड बना सकते हैं।


वर्चुअल कार्ड (Virtual Card) कैसे बनाते है ?

यहाँ पर मैं आपको बताउगा की SBI बैंक का वर्चुअल कार्ड कैसे बनाते है तो SBI बैंक का वर्चुअल कार्ड बनाने के लिए आपके पास SBI की ऑनलाइन बैंकिंग होना जरुरी है।

1.) सबसे पहले आप SBI ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन कर लीजिये।

2.) लॉगिन करने के बाद आपको ऊपर ऑप्शन मिलता है e-cards के नाम से तो उस पर क्लिक कर दीजिये। 

3.) e-cards क्लिक करने के बाद  Generate Virtual Card का ऑप्शन ओपन होगा। उसके अंदर आपसे वर्चुअल कार्ड की लिमिट पूछी जाएगी तो जितने रूपये का आप वर्चुअल कार्ड बनाना चाहते हो उतने रूपये की लिमिट डाल दीजिये।  (काम से काम 100 रूपये और ज्यादा से ज्यादा 50,000 रूपये की लिमिट डाल सकते हो ) लिमिट डालने के बाद Generate पर क्लिक कर दीजिये।

4.) उसके बाद आपसे आपकी डिटेल्स वेरीफाई करने के लिए बोलै जाएगा तो अपने डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद Generate पर क्लिक कर दीजिये।

5.) उसके बाद जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर है उस मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जायेगा उस पासवर्ड को डालने के बाद Confirm पर क्लिक कर दीजिये।

6.) Confirm पर क्लिक करने के बाद आपका वर्चुअल कार्ड बन जायेगा अब आप इसका इस्तमाल ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट पर कर सकते हो। 


SBI बैंक के वर्चुअल कार्ड का इस्तमाल कैसे करते है ?

अब देखिये पेमेंट करते समय SBI बैंक के वर्चुअल कार्ड का इस्तमाल कैसे करते है-

1.) पेमेंट करते समय State Bank Debit Card / Visa Card ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

2.) उसके बाद अपने वर्चुअल कार्ड की डिटेल्स डाले।

3.) उसके बाद जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर है उस मोबाइल नंबर पर एक 8-Digit का पासवर्ड भेजा जायेगा वो पासवर्ड डालने के बाद आपका पेमेंट हो जायेगा।

4.) पेमेंट होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS भेज दिया जायेगा।

5.) पेमेंट होने के बाद वर्चुअल कार्ड de-activated हो जायेगा उसके बाद उसका इस्तमाल दुबारा नहीं किया जा सकेगा।

यदि आप वर्चुअल कार्ड का इस्तमाल 24-48 घंटो में नहीं करते हो तो वो Automatic Expire हो जाता है। 



Previous Post Next Post