छात्रा से रेप, पंचायत ने लगाई आबरू की कीमत- निदनीय

नालंदा जिले में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, एक शख्स ने एक स्कूली छात्रा के साथ मुंह काला किया।

जब घरवालों ने इंसाफ के लिए पंचायत बुलायी तो पंचायत ने मासूम की आबरू की कीमत लगा दी। मामला नालंदा जिला के नूरसराय थाने एक गांव का है जहां एक शादीशुदा पड़ोसी ने एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।

पिस्तौल की नोंक पर की दरिंदगी

जब छात्रा के घरवाले छत पर सो रहे थे, तभी पड़ोस में रहने वाला वह दरिंदा दीवार फांद कर घर में जा घुसा और वह सीधे लड़की के कमरे में चला गया और उसपर पिस्टल तान दी।

उसने धमकी दी कि शोर मचाया या किसी को बताया तो जान से मार देंगे। पिस्टल देखकर बच्ची डर गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वह गिड़गिड़ाती रही। लेकिन आरोपी ने उसकी एक न सुनी।

पीड़िता ने घरवालों को बतायी आपबीती

इसके बाद दरिंदा आराम से फरार हो गया और इसकी भनक घर में सो रहे परिजनों को नहीं लगी। उसके घर से चले जाने के बाद बच्ची ने अपने माता- पिता को वारदात के बारे में बताया। इसके बाद पंचायत बुलाई गई।

पंचायत ने लगाई आबरू की कीमत

पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने पंचायत में फरियाद लगाई। तो 41 हजार रुपये लेकर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया गया, लेकिन पीड़ित के स्वजन अड़े रहे। कि उन्हें रुपये नहीं, इंसाफ चाहिए।

आरोपी गांव छोड़ हुआ फरार

इधर घटना के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया।बताया जाता है कि इस घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचना नहीं दी गयी थी। जब मामला नहीं बना तो परिजनों ने महिला थाने में लिखित शिकायत दी। तब तक आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया।

पंचायत सदस्यों को ढूंढ़ रही पुलिस

परिजनों ने पंचों से सिर्फ इतनी मांग की कि जब तक पीड़िता की शादी नहीं हो जाती, तब तक आरोपी को गांव बदर कर दिया जाए। आरोपी शादीशुदा है। उसके घरवाले गांव निकाला पर राजी नहीं हुए। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने महिला थाने में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस पंचायत सदस्यों को भी ढूंढ़ रही है, मगर वे मामले के बाद फरार बताए जा रहे हैं।

उसके करीबियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है मगर वह कहां है यह किसी को मालूम नहीं। महिला थाना की थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई है।

फांसी सजा देने की मांग
महिला थाना की थानाध्यक्ष सीमा कुमारी के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई है। आरोपी पहले से शादीशुदा बताया जाता है। पीड़िता ने मांग की है कि आरोपी को फांसी की सजा मिले ताकि इससे समाज में एक संदेश जाए। आरोपित के पकड़ में आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post