विवाहिता से गैंगरेप: : बेटे के सिर पर पिस्टल तानकर, वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर में बेटे के सिर पर पिस्तौल सटा 5 युवकों ने महिला से गैंगरेप का विडियो बनाकर किया वायरल

बिहार के मुजफ्फरपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां मनचलों ने 6 महीने के बेटे के सिर पर पिस्टल तानकर एक विवाहिता के साथ गैंगरेप (Gang Rape) की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद वीडियो वायरल कर दिया।

गैंगरेप की घटना के बाद आरोपी अब पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता के बयान पर करजा थाने में 5 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।

सभी आरोपी 19 से 21 साल उम्र के हैं. जानकारी के मुताबिक, करजा थाना इलाके के एक गांव की महिला अपने घर में अकेली रहती है. उसका पति मजदूरी के लिए बाहर रहता था. आरोप है कि बीते 12 अगस्त को गांव के 5 युवक चुनचुन कुमार, लालबाबु कुमार, साजन कुमार, श्रीराम कुमार और शिवा कुमार रात में घर में घुस आए.

चुनचुन नें महिला के छोटे बच्चे को पिस्टल की नोक पर अपने कब्जे में ले लिया और बारी-बारी से सभी ने महिला के साथ रेप किया।

गैंगरेप का बनाया वीडियो

इस दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो भी बना लिया. वीडियो दिखाकर आरोपियों ने उसे डरा दिया कि किसी को बताया तो वायरल कर देंगे. आरोपियों नें महिला को पति और बच्चे की हत्या की भी धमकी दी. डर के मारे महिला ने बात को दबा दिया. बीते 22 अगस्त को वे सभी फिर से उसके घर में घुस गये, लेकिन महिला ने इस बार कड़ा विरोध किया तो सभी भाग गये. इसके बाद मनचलों ने पहले से बनाया वीडियो वायरल कर दिया।

जांच में जुटे डीएसपी

पीड़िता के बयान पर करजा थाने में वारदात की प्राथमिकि दर्ज कर ली गयी है, जिसमें सभी आरोपियों को नामजद किया गया है. सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. एसडीपीओ नें खुद थाना पहुंचकर पीड़िता से पूछताछ की. उन्‍होंने कहा कि करजा थानाध्यक्ष को इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. फिलहाल पीड़िता को महिला थाना पुलिस की देखरेख में भेज दिया गया है और उसका मेडिकल टेस्ट कराने के साथ ही कोर्ट में बयान के लिए पुलिस जुट गई है।

न्याय की मांग

इस मामले में एक सामाजिक संस्था युवा संघर्ष शक्ति YSS ने सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. YSS के राष्ट्रीय संयोजक अनय राज ने पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा देने और वीडियो वायरल करने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की है।

Previous Post Next Post