भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा समाजवादी पार्टी होंगी शामिल

SP में होना चाहती हैं शामिल BJP विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा, अखिलेश यादव से मांगा समय

अपनी शादी और बयानों को लेकर खबरों की सुर्खियों में रहने वाली बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. लेकिन इस बार खबरों में आने की वजह उनके पति या पिता नहीं हैं. दरअसल,  साक्षी मिश्रा ने कहा कि वो राजनीति में आना चाहती है, जिसमें समाजवादी पार्टी (SP) उनकी पसंद है।

बता दें, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) ने राजनीति में आने के संकेत दिए है।

साक्षी मिश्रा को हाल ही में समाजवादी पार्टी की खूब तारीफ करत देखा गया. उन्होंने कहा कि लोकप्रिय युवा नेता अखिलेश यादव की शैली में यूपी ने विकास की लहर देखी. इससे कयास लगाएंजा रहे हैं वो जल्द ही राजनीति में दिख सकती है।

Previous Post Next Post