जौनपुर की शाहगंज कोतवाली में एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है. युवक पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराने थाने गया था।
पुलिस वालों ने मुकदमा तो दर्ज नहीं किया, बल्कि उसे ही गालियां देते हुए पीट दिया. इस पर भी युवक की हिम्मत की दाद देनी होगी कि वो पिटते हुए भी पूरे वाकये की रिकॉर्डिंग करता रहा।
दरअसल, शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते 13 अगस्त की रात घर में घुसकर महिला के साथ दुराचार का प्रयास किया गया था।
आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे महिला के पति को ही पुलिस डांटने लगी. पुलिस ने उसे कोतवाली से भगा देना चाहा। जब वो टस से मस नहीं हुआ तो कोतवाली के भीतर ही उसकी पिटाई शुरू कर दी गई। अब इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।