NCB की एंट्री, ड्रग्स कनेक्शन का होगा पर्दाफाश
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज छठा दिन है. रोज इस केस में नए खुलासे हो रहे हैं. सुशांत सिंह केस में रिया का ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आया है और अब बड़े पैमाने पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसकी जांच करेगा।
- सुशांत सिंह केस में सीबीआई की जांच का आज छठा दिन
- रिया के ड्रग्स कनेक्शन से केस में आया नया मोड़
- सुशांत केस में संदीप सिंह को समन भेज सकती है CBI
- रिया एंड फैमली को किसी भी वक्त समन भेज सकती है CBI
इस केस में संदीप सिंह की भूमिका भी शक के घेरे में है. संदीप सिंह खुद को सुशांत का करीबी दोस्त बताते आए हैं लेकिन उनकी कॉल डिटेल्स कुछ और ही कहानी बयां करती है. उधर, सीबीआई की ताबड़तोड़ पूछताछ जारी है. सीबीआई कभी भी रिया एंड फैमिली के अलावा संदीप सिंह को समन भेज सकती है।
NCB को मिली चिट्ठी में LSD-गांजे का जिक्र
सुशांत सिंह मामले में NCB डायरेक्टर राकेश अस्थाना और अधिकारियों की पहले राउंड की मीटिंग खत्म हो गई है. ED से जो चिट्ठी मिली है, उसमें MDMA, LSD और गांजे का नाम शामिल है. अभी इस मामले में लीगल ऑप्शन डिस्कस किए जा रहे हैं।
ऑटोप्सी रिपोर्ट पर सवाल करेगी सीबीआई
सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक, यहां पर डॉक्टरों से पूछताछ होगी और कुछ कागजात जमा किए जाएंगे. दरअसल, एम्स के डॉक्टरों द्वारा सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर जो सवाल खड़े किए गए थे।
कूपर अस्पताल पहुंची सीबीआई की टीम
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई का एक्शन जारी है. बुधवार दोपहर सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल पहुंची. बता दें कि इसी अस्पताल में सुशांत के शव को लाया गया था।
दिल्ली में जारी नारकोटिक्स ब्यूरो की बैठक
सुशांत सिंह राजपूत केस में अब नारकोटिक्स ब्यूरो ने कमान संभाल ली है. दिल्ली में NCB के वरिष्ठ अफसरों के बीच बैठक हो रही है, जिसमें रिया चक्रवर्ती के चैट और ड्रग्स डीलर से जुड़े अन्य कनेक्शन को लेकर मंथन हो रहा है. NCB डायरेक्टर की अगुवाई में चार अधिकारी इस मामले पर चर्चा कर रहे है।
ड्रग्स कनेक्शन पर रिया से पूछताछ करेगी NCB
सुशांत केस में रिया के ड्रग्स कनेक्शन ने जांच को नया मोड़ दे दिया है. इस केस में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की भी एंट्री हो गई है. आज तक से बातचीत में NCB ने कहा- हम रिया से पूछताछ करेंगे लेकिन पहले सीबीआई रिया से पूछताछ कर ले, फिर हम रिया से पूछताछ करेंगे. हमें कोई जल्दबाजी नहीं है।
ED ने जया साहा को भेजा समन
ED ने पूछताछ के लिए जया साहा को समन भेजा है. रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स चैट में जया साहा का नाम सामने आया था. अब जया साहा पर ईडी का शिकंजा कसेगा. ईडी जया साहा से पैसों के लेन-देन और रिया के ड्रग्स चैट के एंगल पर पूछताछ करेगा।
सिद्धार्थ पिठानी समेत 4 लोगों से फिर पूछताछ
सीबीआई आज फिर से सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव से पूछताछ कर रही है. कुल मिलाकर सीबीआई इस वक्त 4 गवाहों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई के लिए इस केस में सिद्धार्थ पिठानी का बयान काफी अहम है. जांच के लिए सीबीआई की टीम पिठानी को बाहर लेकर गई है. सुशांत केस में अब सीबीआई, ईडी के बाद एनसीबी की भी एंट्री हो चुकी है।
रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर CBI का फोकस
सीबीआई की आज की पूछताछ का फोकस रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर होगा. सीबीआई सैमुअल मिरांडा और नीरज से रिया के ड्रग्स के मामले में पूछताछ करेगी. सीबीआई सारे सबूत जुटाने के बाद रिया को समन भेजेगी. संभव है कि आज सीबीआई रिया को समन भेजे और गुरुवार को एक्ट्रेस से पूछताछ हो सके।
नीरज-सिद्धार्थ से आज फिर पूछताछ करेगी CBI, विरोधाभास क्रॉस चैकिंग
सुशांत केस में नीरज-सिद्धार्थ पिठानी से आज भी हो सकती है पूछताछ. कल भी सीबीआई ने चार लोगों से लगातार पूछताछ की थी. सीबीआई को पूछताछ के दौरान जहां भी विरोधाभास दिख रहा है वहां पर गवाहों से क्रॉस सवाल किए जा रहे हैं. नीरज और सिद्धार्थ पिठानी वही दो शख्स हैं जो आखिरी वक्त पर सुशांत के साथ उनके फ्लैट में मौजूद थे।
संदीप सिंह को समन भेजेगी सीबीआई
सुशांत केस में अब संदीप सिंह का नाम भी सवालों के घेरे में आ गया है. संदीप सिंह की कॉल डिटेल्स से खुलासा हुआ कि उनकी एंबुलेंस ड्राइवर से 4 बार फोन पर बात हुई थी. दोनों के बीच हुई बातचीत सवालों में है. वहीं संदीप सिंह के दुबई कनेक्शन का भी पता चला है. अब जल्द ही सीबीआई संदीप को पूछताछ के लिए बुला सकती है।
रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन पर सुशांत की बहन का रिएक्शन
रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स चैट पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया है. श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा है- ये अपराध है. सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए. जबकि, रिया के वकील का दावा है कि रिया ने कभी भी नशा नहीं किया. वे किसी भी वक्त टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. बता दें, इस केस में अब NCB की भी एंट्री हो गई है।