Mathura: जन्माष्टमी पर छाये संकट के बादल, मंदिर के पुजारी समेत 22 लोग कोरोना पॉजिटिव



देश में इन दिनों Janmashtami की तैयारी जोरों पर है, लोग श्याम के जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन इसी बीच बड़ी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के वृंदावन से जहां मंदिर के पुजारी समेत 22 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। वहीं मामले की पुष्टि होते ही यहां काम करने वाले स्टाफ और संस्था से जुड़े लोगों में में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले एक शख्स Corona positive पाया गया, उसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट करने के बाद उनकी भी कोरोना जांच कराई गई थी। जिसके बाद सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तभी से मंदिर परिसर को सील करने का फैसला लिया गया है।

शास्त्रों के अनुसार श्री हरि विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद महीने की रात में हुआ था और उस समय अष्टमी तिथि थी। भगवान के जन्म दिन का उत्सव उनकी छठी तक मनाया जाता है। जन्माष्टमी की पावन बेला पर भगवान श्री कृष्ण को लड्डू गोपाल के रूप में पूजा जाता है उनका श्रृंगार किया जाता है उन्हें झूला झूलाया जाता है।


Previous Post Next Post