कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर देश में चुनाव कराए जाने की व्यवस्था नहीं बदली, तो 2024 आखिरी चुनाव होगा. आपको याद दिला दें, 2014 लोकसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद से कांग्रेस ईवीएम का मुद्दा उठाती रही है. कांग्रेस के अलावा भी कई दल ईवीएम द्वारा चुनाव कराए जाने का विरोध कर चुके हैं।