कौन-सा विटामिन कोरोना वायरस लड़ने के लिए कारगर है

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने आमजन के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है। व्यक्ति ठीक होते हुए भी अपने आप को बीमार महसूस कर रहा है। वह मानसिक रोगी बन गया है। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है माँ प्रकृति ने हमें सभी तरह से परिपूर्ण बनाया है।

कौन-सा विटामिन कोरोना वायरस लड़ने के लिए कारगर है

ध्यान लगाए तो हम पाएंगे कि हमारे आस-पास का पर्यावरण हमारे अनुकूल है। लेकिन मानवीय गलतियों के कारण ही वातावरण प्रतिकूल होता है। आपको बता दें, (CoronaVirus Research) कोरोना वायरस रिसर्चरों ने शोध किया है कि हमारे शरीर में विटामिन-डी की प्रचुरता, कोरोना वायरस से मौत का खतरे को 50 फीसदी तक कम कर देता है।

विटामिन-D की पर्याप्त मात्रा कोरोना वायरस की छुट्टी तय

अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध मे दावा किया गया है कि कोरोना वायरस के जिन मरीजों में पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी (Vitamin D) है, उनकी मौत का खतरा 50 फीसदी तक कम हो जाता है।

WHO: कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 20 लाख तक भी जा सकता है

दुनियाभर में कोरोना वारयस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस महामारी से अबतक करीब 9.93 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काफी प्रयासों के बावजूद पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो पा रहा है और ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 20 लाख तक भी जा सकता है।

Previous Post Next Post