राज्यसभा: आठ सांसदों पर बड़ी कार्रवाई, किसे किया सस्पेंड🤔

राज्यसभा में हंगामे को लेकर आठ सांसदों को किया सस्पेंड

राज्यसभा में हंगामे को लेकर आठ सांसदों पर बड़ी कार्रवाई

राज्यसभा में रविवार को हुए हंगामे का मामला सोमवार को भी सदन में उठा. सभापति ने हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की है. हंगामा करने वाले विपक्षी दलों के 8 सांसदों को सप्ताह भर के लिए निलंबित कर दिया गया है. निलंबित होने वाले सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन हैं. कल की घटना पर सभापति ने कहा कि ये राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था।

यह भी पढ़ें: कृषि बिल पर राज्यसभा में हुई हाथापाई😳

Previous Post Next Post