चेतावनी: GDP में गिरावट, देश के लिए खतरे की घंटी

  • ● भारत की जीडीपी 23.9 फ़ीसदी गिरी, लॉकडाउन का असर
  • ● भारत के लिए सबसे मुश्किल दौर, सुधार की कोई उम्मीद नही
  • ● जीडीपी का चक्का उल्टा घूमा तो क्या होगा देश का
  • ● बड़ी इकॉनमी में भारत की GDP सबसे ज्यादा गिरी
  • Click on
● सरकारी मदद ही लोगों का जीवन स्तर स्थिर कर सकती है

एक सप्ताह पहले वित्तवर्ष 2020-21 की तिमाही अप्रैल-जून के दौरान भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट की खबर सामने आने के बाद रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर और जाने माने अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने कहा है कि जीडीपी में नकारात्मक बढ़ोतरी हर किसी के लिए खतरे की घंटी की तरह है।

कोरोना महामारी के बीच देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर पूर्व आरबीआई गर्वनर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने चिंता जताई है. रघुराम राजन ने कहा है कि सरकार और नौकरशाहों को गिरती अर्थव्यवस्था पर डरने की जरूरत है. राजन (Raghuram Rajan) ने सलाह दी कि ऐसे वक्त में सरकारी मदद ही लोगों के काम आ सकती है।

Previous Post Next Post