श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर के मालिकाना हक के मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और वादी पक्ष डीजे कोर्ट में मौजूद रहे। इस दौरान वादी पक्ष की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किए गए, अब मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।

गौरतलब हो कि रामलला विराजमान के बाद अब श्रीकृष्ण विराजमान की ओर से भी मथुरा की अदालत में एक सिविल मुकदमा दायर किया गया है। इसमें 13.37 एकड़ की कृष्ण जन्मभूमि भूमि का स्वामित्व मांगा है और शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई है।
श्रीकृष्ण विराजमान’ के श्री कृष्ण की सखी रंजना अग्निहोत्री और भक्त करुणेश शुक्ला ने अधिवक्ता हरिशंकर जैन से याचिका दाखिल कराई। सोमवार दोपहर श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह जमीन मामले में जनपद न्यायाधीश के यहां सिविल अपील को स्वीकार कर लिया गया है।
बार एसोसियेशन के ऑडिटर शैलेश दुबे के अनुसार जनपद न्यायाधीश ने इस मामले में याचिका खारिज करने वाले निचली अदालत की पत्रावली तलब की है। अब इस मामले में 16 अक्टूबर को सुनवाई होगी।