गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी के उम्मीदवार राहुल यादव फ़ाज़िलपुरिया ने वर्तमान सांसद पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राव इन्द्रजीत की अपने क्षेत्र में विकास करने की नीयत ही नहीं है, पिछले करीब दो दशक से लगातार संसद में है वो क्या अपने इलाके के लोगों को मूलभूत सुविधाएँ भी मुहैया नहीं करा पाए। मौजूदा सांसद राव इन्द्रजीत सिंह पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए अपने जनसंवाद में जनता के बीच गुरुवार को फ़ाज़िलपुरिया ने रहनवा, व्रजपुरा और धिल्लर समेत करीब दो दर्जन से अधिक जगहों के दौरे कर वहाँ के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का भरोसा दिलाया|
फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि इलाके के सांसद ने जब पिछले बीस सालों में कुछ नहीं किया तो गुडगाँव की जनता इस बात पे कैसे विश्वास कर ले कि अबकी बार भी वो झूठ नहीं बोल रहे| फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि सांसद राव इन्द्रजीत ने बस जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर बेवकूफ बनाया है|
फ़ाज़िलपुरिया ने तीखा कटाक्ष करते हुए मौजूदा सरकार से प्रश्न किया कि जिस सिटी सेंटर और मिलेनियम सिटी को ये गुड़गांव के विकास की तस्वीर की तरह पेश कर रहे हैं क्या वो इमारतें सरकार ने बनवाई हैं? ये तो बिल्डरों के बनाए हुए हैं| इसको बनवाने में सरकार का क्या योगदान है? इस सब से ज्यादातर जनता का कोई सरोकार ही नहीं है| सरकारों ने तो अपनी पार्टी के बड़े बड़े दफ्तर बनवाए हैं जबकि आम लोगों को की सामुदायिक जरूरतों के लिए कोई भी बड़ी योजना धरातल पर नहीं उतरी| फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि हरियाणा के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है| पर घटिया सरकारी नीतियों की वजह से उनकी प्रतिभाएं निखरकर विश्वपटल पर सामने नहीं आ पाती हैं| मौक़ा मिला तो हरियाणा के खिलाड़ी ओलम्पिक तक में गोल्ड मेडल हासिल कर के पुरी दुनिया में भारत देश का नाम रौशन कर रहे हैं| लेकिन गाँव में आज भी अच्छे स्कूलों का आभाव है, कॉलेज या यूनिवर्सिटी तो दूर की बात है| अगर यहाँ के विश्वविद्यालयों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था होती तो हर गाँव से आईएएस आइपीएस भी निकलते| गरीब और मध्यमवर्ग के परिवार मज़बूरी में महंगी और प्राइवेट शिक्षा लेने के लिए मजबूर हैं।
राहुल ने लोगों के बीच में ये वादा किया कि जनता ने अगर उनको आशीर्वाद दिया तो हर गाँव में अच्छी शिक्षा व्यवस्था होगी| आज हमारे भाई-बहनों को अच्छी शिक्षा के लिए काफी दूर शहर जाना पड़ता है| इस असुविधा के लिए ज़िम्मेदार कौन है? फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि मैं भी बेहद सामन्य परिवार से निकल कर आज बॉलीवुड तक पहुंचा हूँ| इसलिए मैं यहाँ की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हूँ और उनका समाधान करने में सक्षम भी| फ़ाज़िलपुरिया ने लोगों से योग्य प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आपकी परेशानियों, सुख दुःख में आपका साथी आपके इलाके का नेता होगा, जिस तक आप पहुँच सकें| दिल्ली मुंबई वाले नेता आपके सुख दुःख में शामिल होने नहीं आएँगे|
Tags:
हरियाणा