सोनीपत। जिले में छठवें चरण के अंतर्गत 25 मई को होने वाले मतदान के लिए जनता का ज्यादा से ज्यादा समर्थन पाने के लिए सभी प्रत्याशियों ने एड़ी-चोटी का दम लगा दिया है। भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बडौली के समर्थन में शनिवार को भाजपा प्रदेश सचिव पंडित उमेश शर्मा ने विजय संकल्प रैली में शामिल होकर जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। जिसके बाद सिकंदरपुर माजरा में आयोजित विशाल ट्रैक्टर रैली में जिले के किसानों और नवजवानों के साथ ही भारी संख्या में भाजपा समर्थक शामिल हुए।
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत छठवें चरण के अंतर्गत 25 मई को सोनीपत के सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जायेगा। उससे पहले जनता का ज्यादा से ज्यादा जनसमर्थन पाने के लिए सभी प्रत्याशियों ने जनता के बीच अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बडौली के समर्थन में हल्का बरोदा गोहाना में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश भाजपा सचिव पंडित उमेश शर्मा ने शामिल होकर भाजपा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बडौली ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, राष्ट्रहित और देश को विकास के शिखर पर पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार संकल्प को हम सभी को मिलकर पूरा करने होगा। क्योंकि भाजपा जितना ज्यादा मजबूत होगी देश भी उतना भी ज्यादा मजबूत होगा। विजय संकल्प रैली के बाद सिकंदरपुर माजरा में विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। आयोजित ट्रैक्टर रैली में जिलेभर से हजारों की संख्या में किसान, नौजवान और भाजपा समर्थक शामिल हुए।
भाजपा के साथ इतनी भारी संख्या में जनसमर्थन से विपक्षी उम्मीदवारों होश उड़ने लगे हैं। ट्रैक्टर रैली के बीच भाजपा प्रदेश सचिव की उपस्थिति में मोहन लाल बडौली ट्रैक्टर चलाकर रैली का नेतृत्व करते हुए कहा कि, युवाओं, किसानों और जिले की देवतुल्य जनता द्वारा मिल रहा यह भारी समर्थन पीएम नरेन्द्र मोदी के 400 पार संकल्प को पूरा करने की गवाही दे रहा है। जिसके बाद मोहन लाल बडौली ने अपने नियमित जन संपर्क अभियान के तहत बरोदा और सोनीपत विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत रभडा, बली, कटवाल, भैंसवाल, बिलबिलान, जसराना, गिवाना, आवली, रेवाडा, मोई, ककरोई रोड स्थिति विश्वकर्मा धर्मशाला, सेक्टर 14, सिद्धार्थ कॉलोनी, चावला कॉलोनी, सेक्टर 15 और सिक्का कॉलोनी में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।
रिपोर्टर: पलक की रिपोर्ट/सोनीपत
Tags:
हरियाणा