ईडी-सीबीआई के डर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा सरकार गिराना ही नहीं चाहते - दिग्विजय चौटाला

मोदी की गारंटी का भरोसा नहीं, जेजेपी प्रत्याशी अगले 40 साल दुष्यंत चौटाला के साथ मिलकर आपकी सेवा करेंगे - दिग्विजय चौटालाजननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने उचाना की घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि किसान देवता समान है और किसान कभी महिलाओं को पत्थर नहीं मार सकते। उन्होंने कहा कि किसानों की आड़ में चंद कांग्रेसी पत्थरबाजी करते हैं। शनिवार को दिग्विजय चौटाला रोहतक लोकसभा से जेजेपी प्रत्याशी रविन्द्र सांगवान के समर्थन में महम चौबीसी के एक दर्जन से अधिक गांवों में जाकर जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। महम की ऐतिहासिक धरती पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सरकार बनाने का न्यौता दिया थाजिसके वह स्वयं गवाह हैलेकिन ईडी सीबीआई के डर से तब भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार बनाने के लिए कोई कदम नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा की जनता के लिए जेल तक जाने की कुर्बानी देना हर किसी के बस की बात नहीं होती। दिग्विजय ने कहा कि चौधरी देवीलाल से लेकरचौधरी ओमप्रकाश चौटालाडॉ अजय सिंह चौटाला ने जेल को स्वीकार किया हैलेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के दबाव के आगे यह सब करने में पीछे हट गए। भाजपा पर आक्रमक दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी का हमें पता नहीं लेकिन दुष्यंत चौटाला के साथ मिलकर युवा रविंद्र सांगवान अगले 40 तक रोहतक की सेवा करेंगेइस बात की गारंटी वह आज ही देते हैं। जेजेपी प्रधान महासचिव ने दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यदि वास्तव में आज भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा सरकार को गिराने का दम रखते हैं तो जेजेपी उन्हें बाहर से समर्थन देने को तैयार हैलेकिन अपने बेटे को एडजस्ट करने में लगे हुए हुड्डा साहब ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें सीबीआई-ईडी की जांच दिखाकर भाजपा डरा देती है। दिग्विजय ने कहा कि वह स्वयं किसान परिवार से हैं इसलिए जेजेपी ने किसानों के लिए हर संभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने चंद घंटों के अंदर किसान की फसल का पैसा उनके खाते में पहुंचाने का काम किया। यही नहीं महिलाओं को उनका हक दिलाते हुए 50 प्रतिशत आरक्षण देकर पंचायती राज में बराबर का हिस्सा दिलवायाआठ प्रतिशत बीसीए वर्ग को आरक्षण दिलवाया, 33 प्रतिशत हिस्सा राशन डिपो में महिलाओं को आवंटित करवाने का कानून लागू करवाया।
ब्यूरो रिपोर्टर/चंडीगढ़ 
Previous Post Next Post