मैं किसी रजवाड़े से नहीं आया, सारी समस्याएँ झेलीं हैं: फ़ाज़िलपुरिया

गुरुग्राम लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार राहुल यादव फ़ाज़िलपुरिया ने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर दौरे और सभाएं एवं कार्यालयों का उद्घाटन किया।
जिसमे अनाज मंडी सोहना, कोटला, फ़िरोज़पुर झिरका, पुन्हाना, एवं तावडू में कार्यालयों के उद्घाटन के बाद ग्लोबल हिल व्यू, सोहना, कोटला, बलई गाँव, इमामनगर, अख्लीमपुर, नगीना, तावडू समेत दर्जन भर जगहों पर जनसंपर्क किया और 25 मई को चाबी के निशान वाले बटन को दबा के अपने इलाके की आवाज़ को संसद तक पहुँचाने की अपील की। इस दौरान राहुल कार्यकर्ताओं की हौसला आफजाई करते हुए नज़र आए।
    इस अवसर पर बोलते हुए राहुल फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि गुडगाँव की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। अब बदलाव होकर रहेगा। जनता का सन्देश साफ़ है कि काम करोगे तो वोट मिलेगा और काम करने के लिए क्षेत्र में आना पड़ेगा। गुडगाँव की जनता नेता चुनेगी, राजा नहीं। उन्हें अपने महलों से बाहर निकलना पड़ेगा। हालाँकि जनता ने उन्हें घर से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया है। जल्दी ही जनता उन्हें कुर्सी से उतार कर सत्ता से भी बाहर कर देगी। महलों में बैठे बैठे तो वोट नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप गुडगाँव की जनता को मुद्दों से भटकाने की कितनी ही कोशिश क्यों न कर लें, जनता तो पूछेगी ही कि अस्पतालों में अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं हो रही? गुडगाँव को कूड़े के पहाड़ से कब छुटकारा मिलेगा? वो चाहते है कि गुडगाँव के बच्चों को भी उतनी ही अच्छी शिक्षा सरकारी स्कूलों में मिले, जिनके लिए प्राइवेट स्कूल लाखों का डोनेशन लेते है। राहुल ने कहा कि कुर्सी वाले दरअसल ये चाहते ही नहीं हैं कि गुडगाँव की जनता शिक्षित हो जाए क्योंकि अगर जनता शिक्षित और जागरूक हो जाएगी तो सवाल पूछेगी।
फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि मुझे हार जीत से फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि वो केवल पांच साल की राजनीति करने नहीं आए है। राहुल फ़ाज़िलपुरिया ने ख़ुद को गुड़गाँव की मिट्टी का बना हुआ बताते हुए कहा कि वो एक सामान्य परिवार से आते हैं किसी राजे रजवाड़े से नहीं आते। उन्होंने बचपन में ये सारी परेशानियाँ देखी हुई है। इसलिए वो ये नहीं चाहते कि गुडगाँव की जनता को भी इन परेशानियों का सामना करना पड़े। फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि मैं इतनी लगन के साथ काम करूँगा कि आपको ऐसा लगेगा कि आप मुझे नहीं ख़ुद को चुन के संसद में भेज रहे है।

जनता के बीच जाकर उनसे बातचीत करने का ये तरीका इलाके के लोगों को ख़ासा पसंद आ रहा है|  लोगों का कहना है कि मौजूदा सांसद ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान जनता के बीच आकर उनसे इस तरह बातचीत कभी नहीं की|

*प्रेषक – मीडिया टीम, राहुल फ़ाज़िलपुरिया*
Previous Post Next Post