राष्ट्रहित के मुद्दों पर कांग्रेस सदैव चुप रही, मोदी सरकार ने काम करके दिखाया - कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर
भाजपा के जनसम्पर्क कार्यक्रमों में बन्तो कटारिया व कंवरपाल गुर्जर ने नायब सैनी व मनोहर लाल को तपस्वी बताया
हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बन्तो कटारिया के साथ जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव जयरामपुर, रामपुर खादर,लाकड़,भीलपुरा,देवधर,बागपत, प्रतापनगर,जैधरी के साथ जगाधरी शहरी क्षेत्र के पूर्ण विहार, देवी भवन बाजार, मनोचा अस्पताल, सेक्टर -17, संत्सग विहार आदि में हजारों लोगों के साथ धुआंधार प्रचार किया, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बंद पड़े प्लाई बोर्ड के लाइसेंस खोलने का कार्य बीजेपी सरकार ने किया है ,जिसकी वजह से बहुत सी नई प्लाईवुड की इंडस्ट्रीज लगातार लग रही है जिसकी वजह से पोपुलर लकड़ी की मांग बढ़ी है और आज पॉपुलर लकड़ी का दाम आसमान को छू रहा है इसका श्रेय भाजपा सरकार को जाता है , जगाधरी क्षेत्र में बिजली सप्लाई को लगातार बढ़ाया गया है, कांग्रेस के समय में गैस के लिए लोगों को लाइनों में धक्के खाने पड़ते थे जबकि भाजपा राज में लोगों को गैस उनके घर तक आराम से पहुंच रही है, कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में सब डिवीजन बनाने का कार्य किया है, प्रताप नगर में तहसील ,बस स्टैंड ,आईटीआई ,सरकारी कॉलेज बनाने का कार्य बीजेपी सरकार ने किया है जिससे क्षेत्र में हजारों लोगों को फायदा हो रहा है, आने वाली 25 मई को भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को विजयी बनाकर दिल्ली लोकसभा में भेजना है जहां पहुंचकर दिल्ली में भी क्षेत्र की आवाज गूंजेगी,अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने कहा कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ झूठे वादों और नारों के सहारे आम जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है,भाजपा का लक्ष्य युवाओं को ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाना है। भाजपा सरकार ने लखपति दीदी बनाने का काम किया है। मोदी भाजपा की मनोहर नायब सरकार डबल इंजन की सरकार ने लोगों को बिजली, पानी, गैस जैसी सुविधाओं को घर-घर पहुंचाया है।
स्वयं-सहायता समूहों के माध्यम से लखपति दीदी बनाने काम किया है। महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए ड्रोन दीदी अहम भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने कभी लाल चौक पर तिरंगा लगाने के लिए आंदोलन का हिस्सा रहे हैं, परंतु 2019 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने धारा 370 और 35A को समाप्त करने का कार्य किया। आज लाल चौक तिरंगा से रंगा हुआ है और जम्मू कश्मीर में घर-घर पर तिरंगा लहरा रहा है। इसीलिए सब लोग कहते है मोदी है तो मुमकिन है। क्योंकि वह सबका साथ सबका विकास के लिए काम कर रहे हैं।जनसम्पर्क अभियान के कार्यक्रमों में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर व भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को तपस्वी व मिलनसार व्यक्तित्व का स्वामी बताया।
भाजपा सरकार ने सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता लाकर बड़ा काम किया है। गांवों में जनसंपर्क के दौरान 100% मुस्लिम आबादी के गांव बागपत में मुस्लिम भाइयों ने बन्तो कटारिया और चौधरी कंवरपाल जी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और बन्तो कटारिया जी को यहां से विजय बनाने का संकल्प दोहराया।
ब्यूरो: रिपोर्टर/चंडीगढ़
Tags:
हरियाणा