फरीदाबाद से जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा को जनता का मिल रहा भरपूर आशीर्वाद

जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने चाय पर चर्चा के बाद किया विभिन्न गांवों का दौरा
फरीदाबाद से जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने पलवल शहर से चाय पर चर्चा करने के बाद हल्का होडल से बंचारी गांव तक जनसंपर्क कर लोगों से जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान ग्रामीणों ने इस युवा नेता को अपना स्नेह औऱ समर्थन प्रदान कर प्रत्याशी का हौसला बढ़ाया।
जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत पलवल शहर में लोगों के साथ चाय पर चर्चा कर के शुरू की। यह जनसंपर्क दौरा दिघोट गांव से प्रारंभ होकर जटोली, माहोली, भिड़ुकी (महाग्राम पंचायत) से होते हुए गोडोता, मित्रोल, डकोरा, बंचारी गांव पहुंचा।
इस जनसंपर्क कै दौरान मित्रोल ग्रांम की महिलाओं ने लोक गीत के साथ नलिन हुड्डा का स्वागत कर हरियाणा के हित के साथ महिलाशक्ति के हित में काम करने और इस लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीतने का आशीर्वाद दिया।
इस जनसंपर्क में प्रत्याशी नलिन हुड्डा के साथ सभी ग्रामों के ग्राम प्रधान और जजपा के कार्यकर्ताओं सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post