केंद्र सरकार ने जारी की अनलॉक-4 की गाइडलाइंस,

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामले को देखते हुए मोदी सरकार अब अनलॉक-4 (Unlock-4) लागू करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि पहले की तरह ही अनलॉक-4 में स्कूल-कॉलेज बंद रह सकते हैं. वर्तमान में देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 34,63972 पहुंच गई है. इनमें से 26 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि करीब साढ़े सात लाख अभी भी एक्टिव मामले है।

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस की वजह से करीब 62 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक सितंबर से अनलॉक-4 की प्रक्रिया शुरू हो सकती है, जिसमें सीमित मेट्रो सेवाओं को शुरू किया जा सकता है. गृह मंत्रालय अनलॉक-4 को लेकर जल्द ही दिशा-निर्देश जारी कर सकता है।

केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. अनलॉक 4 में 7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज. इसका फैसला राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से बात करके लिया गया है. सरकार के निर्देशों के मुताबिक ओपन एयर थियेटर 21 सितंबर से खोले जा सकेंगे.
सामाजिक, अकादमिक, खेलों से जुड़ी, मनोरंजन से जुड़ी, सांस्कृतिक और धार्मिक सभाओं की अनुमति 21 सितंबर से होगी. इसमें सिर्फ 100 लोगों तक की उपस्थिति को छूट मिलेगी. सरकार के निर्देशों के मुताबिक मेट्रो सेवाएं 7 सितंबर से शुरू होंगी।

मेट्रो में सरकार के निर्देशों का भली भांति पालन करना अनिवार्य होगा. मेट्रो रेल को चलाए जाने की अनुमति दी गई है. यह 7 सितंबर, 2020 को ग्रेडेड तरीके से शुरू की जायेगी।

राज्य और केंद्रशासित प्रदेश 50% तक शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ को स्कूलों में बुला लिया गया है. ताकि वे ऑनलाइन शिक्षा/ टेली-काउंसलिंग से जुड़े कार्यों को कर सकें।

कंटेनमेंट जोन पर इस चरण में भी सख्त पाबंदी जारी रहने की संभावना है।

एक सितंबर से सिनेमाघरों को खुलने की अनुमति देने की संभावना नहीं है, क्योंकि फिल्मकारों या सिनेमाघर मालिकों के लिए एक-दूसरे से दूरी बनाकर चलने के नियम का अनुपालन करते हुए अपना कारोबारी काम करना वाणिज्यिक रूप से व्यावहारिक नहीं होगा।

अनलॉक 4 के दिशानिर्देशों में सरकार सिर्फ प्रतिबंधित गतिविधियों का जिक्र करेगी. उन अतिरिक्त गतिविधियों पर राज्य सरकारें अंतिम निर्णय ले सकती हैं जिन पर अनलॉक-4 के दौरान पाबंदी जारी रहे।

अगले महीने सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियां, खेलकूद, मनोरंजन, सांस्कृतिक, अकादमिक, धार्मिक कार्यक्रम एवं अन्य समागम पर पाबंदी बने रहने की संभावना है।

बार संचालकों को अपने काउंटर पर शराब बेचने की मंजूरी मिल सकती है, लेकिन यह इजाजत ग्राहकों को घर ले जाने के लिए होगी. अब तक बार खोलने की अनुमति नहीं है।

फिलहाल, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और नियमित रेल सेवाओं को शुरू होने के आसार नहीं दिख रहे हैं।


Previous Post Next Post