डब्ल्यूएचओ ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के निरंतर उपयोग की सिफारिश की

 


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि यह अभी भी एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन (AstraZeneca Covid-19 vaccine) के उपयोग की सिफारिश करता है क्योंकि इसके जोखिमों पर इसका लाभ भारी पड़ता है. संगठन (WHO) ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा, 'कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण (Vaccination) से किसी अन्य बीमारी या किन्हीं अन्य वजहों के चलते होने वाली मौत (Death) का जोखिम कम नहीं होगा. थ्रोम्बोम्बोलिक (रक्त वाहिकाओं में क्लॉट) की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. वीनस थ्रोम्बोम्बोलिज्म विश्व स्तर पर दिल की तीसरी सबसे बड़ी आम बीमारी है।


सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की खुराक लेने के बाद लोगों के खून में थक्का जमने की सुर्खियों के बाद यूरोपीय संघ के देशों में वैक्सीन के उपयोग पर लगाई जा रही रोक के मद्देनजर यह बयान सामने आया है।


डब्ल्यूएचओ ने अपने बयान में कहा, 'प्रतिरक्षण के दौरान संभावित प्रतिकूल घटनाओं के प्रति कार्रवाई करना देशों के लिए जरूरी है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि इन्हें वैक्सीनेशन से जोड़ा जाए. बहरहाल कारणों की जांच करना एक बेहतर अभ्यास है. यह इस बात को भी दर्शाता है कि निगरानी प्रणाली अच्छे से काम कर रही है या नहीं और प्रभावी नियंत्रण सही से लागू है या नहीं इत्यादि।


आपको बता दें कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को यूरोपीयन कमीशन ने 29 जनवरी 2021 को उपयोग करने की मंजूरी दी थी. लेकिन फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, स्लोवेनिया, साइप्रस, पुर्तगाल जैसे अन्य यूरोपीय देशों ने खून का थक्का जमने की आशंका से ऑक्सफोर्ड- एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. हालांकि कई देशों ने एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन का इस्तेमाल जारी रखने की बात कही है।


Previous Post Next Post